जिस भजन में राम का नाम ना हो लिरिक्स | Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics

Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics

Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Lyrics In Hindi

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ||

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ||

जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ||

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ||

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ||

अन्य भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url