जरा आ शरण मेरे राम की लिरिक्स | Jara Aa Sharan Mere Ram Ki Lyrics

Jara Aa Sharan Mere Ram Ki Lyrics

Jara Aa Sharan Mere Ram Ki Lyrics In Hindi

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
मेरा राम करुणा निधान है,
घट घट में है वही रम रहा,
वही जगत का भगवान है ||

भक्ति में उसकी तू हो मगन,
उसे पाने की तू लगा लगन,
तेरे पाप सब धूल जाएंगे,
प्रभु नाम ऐसा महान है ||

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
लिया आसरा जिन नाम का,
वही बन गया प्रभु राम का,
जिस नाम से पत्थर तरे,
उससे तेरा तरना आसान है ||

ज़रा आ शरण मेरे राम की,
तेरी दासी कबसे पुकारती,
तेरे द्वार अरज गुजारती,
मत भूल जाना हे प्रभु,
तेरी दासी बड़ी अनजान है,
ज़रा आ शरण मेरे राम की ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url