श्री कुबेर जी की आरती लिरिक्स | Shri Kuber Ji Ki Aarti Lyrics

Shri Kuber Ji Ki Aarti Lyrics

Shri Kuber Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi

जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी,
हे समरथ परिपूरन,
हे समरथ परिपूरन,
हे अन्तर्यामी,
ॐ जय कुबेर स्वामी
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी,
हे समरथ परिपूरन,
हे समरथ परिपूरन,
हे अन्तर्यामी,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

विश्रवा के लाल इदविदा के प्यारे,
माँ इदविदा के प्यारे,
कावेरी के नाथ हो,
कावेरी के नाथ हो,
शिवजी के दुलारे,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

मनिग्रवी मीनाक्षी देवी,
नलकुबेर के तात,
प्रभु नलकुबेर के तात,
देवलोक में जागृत,
देवलोक में जागृत,
आप ही हो साक्षात,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

रेवा नर्मदा तट,
शोभा अतिभारी,
प्रभु शोभा अतिभारी,
करनाली में विराजत,
करनाली में विराजत,
भोले भंडारी,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

वंध्या पूत्र रतन और,
निर्धन धन पाये,
सब निर्धन धन पाये,
मनवांछित फल देते,
मनवांछित फल देते,
जो मन से ध्याये,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

सकल जगत में तुम ही,
सब के सुखदाता,
प्रभु सब के सुखदाता,
दास जयंत कर वन्दे,
दास जयंत कर वन्दे,
जाये बलिहारी,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी,
हे समरथ परिपूरन,
हे समरथ परिपूरन,
हे अन्तर्यामी,
ॐ जय कुबेर स्वामी,
प्रभु जय कुबेर स्वामी ||

अन्य आरती के लिए कृपया Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url