जग दाती पहाड़ों वाली मां लिरिक्स | Jagdati Pahado Wali Maa Lyrics

Jagdati Pahado Wali Maa Lyrics

Jagdati Pahado Wali Maa Meri Bigdi Banane Aa Jao Lyrics In Hindi

जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ||

मेरा और सहारा कोई ना,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ||

मैं निर्बल, निर्धन, दीन बड़ा,
मैं घिर गया ग़म के घेरों में,
माँ ज्योति-रूपा, भयहरणी,
कहीं डूब ना जाऊँ अंधेरों में,
कमज़ोर हूँ मैं, मैया,
कमज़ोर हूँ मैं, मैया,
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ,
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ,
जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ||

तेरे भरे हुए भंडार है, माँ,
मोहताज मैं दाने-दाने का,
तेरे होते हुए दिल कांप रहा,
तेरे द्वार के इस दीवाने का,
मेरी नाँव भँवर में फंसी,
मेरी नांँव भँवर में फंसी,
इसे पार लगाने आ जाओ,
इसे पार लगाने आ जाओ,
जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ||

कहीं एक गरीब की कुटिया ना,
लोगों की नज़र से गिर जाए,
विश्वास के रंगों पर, मैया,
कहीं पानी ही ना फिर जाए,
क्या करूँ?
कुछ सूझे ना,
क्या करूँ?
कुछ सूझे ना,
कोई राह दिखाने आ जाओ,
कोई राह दिखाने आ जाओ,
जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ||

मेरा और सहारा कोई ना,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जगदाती, पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ||

जय माँ, जय माँ, जय माँ, जय माँ,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जय माँ, जय माँ, जय माँ, जय माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
जय माँ, जय माँ, जय माँ, जय माँ,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जय माँ, जय माँ, जय माँ ||

अन्य मातारानी के सुप्रसिद्ध भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url