हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए लीरिक्स | Har Janm Me Dadi Tera Sath Chahiye Lyrics
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,
सर पे मेरे मात तेरा हाथ चाहिए ।
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,
मेरी आँखों में ज्योत तुमसे है
मेरे जीवन में मौज तुमसे है
रूठे सारी दुनिया, तुम रूठना नहीं,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,..
मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
मेरी सांसो में तुम समाये हो ।
दिन में साथ साथ तुम रहो मेरे,
सपनो में आते रहो, वो रात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,
मुझपे तेरी किरपा यु कम न है
फिर भी छोटी सी एक तमन्ना है ।
मर ना जाये श्याम तुम्हे याद करके,
जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए ॥
हर जन्म में दादी तेरा साथ चाहिए,