एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स | Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Lyrics

Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Lyrics

Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics

एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥

माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥

चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥

एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे ॥

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url