दुख का बादल जब जब लिरिक्स | Dukh Ki Badli Jab Jab Lyrics

Dukh Ki Badli Jab Jab Lyrics

Dukh Ki Badli Jab Jab Lyrics In Hindi

दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई,
वो आ गई वो आ गई ||

वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ॥

जब जब संकट आया है,
माँ को सामने पाया है,
दुनिया ने रिश्ते तोड़े,
इसने साथ निभाया है,
रोते हुए को हसा गई,
अपने गले लगा गई,
वो आ गई वो आ गई ||

वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ||

स्वार्थ के संसार में,
तू ही एक सहारा है,
तेरे बिना इस जग में माँ,
कोई नहीं हमारा है,
हारे हुए को जीता गई,
भक्त का मान बढ़ा गई,
वो आ गई वो आ गई ||

वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ||

ये सच्ची दातार है,
इसकी दया अपार है,
इसकी रहमत से चलता,
मेरा घर संसार है,
‘रजनी’ की बिगड़ी बना गई,
हर घड़ी लाज बचा गई,
वो आ गई वो आ गई ||

वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ||

दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ||

वो आ गई वो आ गई,
वो आ गई मेरी माँ,
दुख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,
सिंह सवारी करके,
मैया आ गई ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url