बता दे पुरवैया भवानी कब आएगी लिरिक्स | Bata De Purvaiya Bhawani Kab Aayegi Lyrics

Bata De Purvaiya Bhawani Kab Aayegi Lyrics

Bata De Purvaiya Bhawani Kab Aayegi Lyrics In Hindi

बता दे पुरवईया,
भवानी कब आयेगी,
भवानी कब आयेगी,
दर्श दिखलाएगी ||

मैंने सुना है माँ के आँगन,
सुख का सावन बरसे,
कभी कोई ना खली लौटा,
महारानी के दर से,
किस्मत के मारो की कब,
झोली भर जायेगी ||

डाली चिठ्ठी भेजे संदेसे,
कोई जवाब ना आया,
ना मेरे घर आई तू मैया,
न ही मुझे बुलाया,
बैठा हूँ मैं इसी भरोसे,
कभी तो फेरा पाएगी ||

रोम रोम में बसी भवानी,
मैं उस का दीवाना,
उसके दर के सिवा ना कोई,
मेरा और ठिकाना,
प्यार से मैया कभी तो मुझको,
गोदी बीठलाएगी ||

दीपक आशाओं का,
मेरे कहीं यह बुझ न जाए,
तरस रही हैं आखें,
मेरी व्याकुल मन घबराए ||

अन्य प्रसिद्ध भजन के लिए Click करे!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url