बजरंगबली मेरी नाव चली लिरिक्स | Bajrag Bali Meri Naav Chali Lyrics

Bajrag Bali Meri Nav Chali Lyrics

Bajrag Bali Meri Naav Chali Lyrics In Hindi

बजरंग बली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना,
बजरंग बली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना ||

मुझे रोग व शोक ने घेर लिया,
मेरे ताप को नाथ मिटा देना,
मै दास आपका जनम से हूँ,
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ ||

बेशर्म, विमुख निज कर्म से हूँ,
चित्त से मेरा दोष भुला देना,
बजरंग बली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना ||

दुर्बल हूँ, गरीब हूँ, दीन हूँ मै,
नित कर्म-क्रिया गति क्षीण हूँ मै,
बलवीर तेरे आधीन हूँ मै,
मेरी बिगड़ी हुई को बना देना,
बजरंग बली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना ||

बल देके मुझे निर्भय कर दो,
यश कीर्ति मेरी निर्भय कर दो,
मेरे जीवन को सुखमय कर दो,
संजीवन ला के पिला देना,
बजरंग बली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना ||

करूणा निधि आपका नाम भी है,
शरणागत आपका दास भी है,
इसके अतिरिक्त ये काम भी है,
श्री राम से मोहे मिला देना ||


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url