श्री रामचंद्र जी की आरती लिरिक्स | Aarti Shri Ram Chandra Ji Ki Lyrics
Aarti Shri Ram Chandra Ki Lyrics In Hindi
भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। उनके चरित्र से कई सबक मिलते हैं और पूजा से समस्त विपदाएं दूर होती हैं जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति एवं जीवन की राह आसान होती है इसलिए श्री राम आरती हमें शुभ फल प्रदान करती है
श्री रामचंद्र जी की आरती लिरिक्स | Aarti Shri Ram Ji Ki Lyrics
श्री रामचंद्र जी की आरती लिखित में
आरती कीजै रामचन्द्र जी की,
हरि-हरि दुष्टदलन सीतापति जी की ||
पहली आरती पुष्पन की माला,
काली नाग नाथ लाये गोपाला ||
दूसरी आरती देवकी नन्दन,
भक्त उबारन कंस निकन्दन ||
तीसरी आरती त्रिभुवन मोहे,
रत्न सिंहासन सीता रामजी सोहे ||
चौथी आरती चहुं युग पूजा,
देव निरंजन स्वामी और न दूजा ||
पांचवीं आरती राम को भावे,
रामजी का यश नामदेव जी गावें ||