बाबला मेहता आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा लिरिक्स | Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics

Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics

Babla Mehta Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics In Hindi

जयकारा शेरोवाली दा!
बोल सांचे दरबार की जय!

आ माँ आ,
तुझे दिल ने पुकारा,
दिल ने पुकारा,
तू है मेरा सहारा माँ ||

शेरां वाली,
जोतां वाली,
मेहरां वाली माँ,
आ माँ आ,
तुझे दिल ने पुकारा ||

प्रेम से बोलो-जय माता दी,
सारे बोलो-जय माता दी,
मिल के बोलो-जय माता दी,
फिर से बोलो-जय माता दी ||

मैंने मन से,
तेरी पूजा की है,
सांझ सवेरे,
मुझ को दर्शन दे के मैया,
भाग जगा दे मेरे,
मैया मैया बोले मेरा मन,
एक तारा माँ ||

तूने ही पाला है मुझको,
तू ही मुझे संभाले,
तूने ही मेरे जीवन मे,
पल पल किये उजाले,
चरणों मे तेरे मैंने,
तन मन वारा माँ ||

मान ले मेरी विनती मैया,
एक झलक दिखला दे,
रूप की शीतल किरणों से,
नयनो के द्वार सजा दे,
नैनो को रूप तेरा,
लगता है प्यारा माँ ||

जय माता दी,
जय माता दी,
कष्ट निवारे-शेरों वाली,
पार लगादे-शेरों वाली,
है दुःख हरनी-शेरों वाली ||

बिगड़ी बना दे-शेरों वाली,
प्रेम से बोलो-जय माता दी,
सारे बोलो-जय माता दी,
जोर से बोलो-जय माता दी ||

बिगड़ी बना दे-शेरों वाली,
प्रेम से बोलो-जय माता दी,
सारे बोलो-जय माता दी,
जोर से बोलो-जय माता दी ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url