सुख के सब साथी दुःख में ना कोई लिरिक्स | Sukh Ke Sab Saathi Lyrics

Sukh Ke Sab Saathi Lyrics

Mohammed Rafi Sukh Ke Sab Saathi Lyrics In Hindi

सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई,
सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई ||

मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम एक सांचा,
दूजा ना कोई ||

जीवन आणि जानी छाया,
जूठी माया, झूठी काया,
फिर काहे को सारी उमरिया,
पाप को गठरी ढोई ||

ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा,
यह जग योगी वाला फेरा,
राजा हो या रंक सभी का,
अंत एक सा होई ||

बाहर की तो माटी फांके,
मन के भीतर क्यूँ ना झांके,
उजले तन पर मान किया,
और मन की मैल ना धोई ||

सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई,
सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url