श्री राम का दिल घबराया है मेरा हनुमान नहीं आया लिरिक्स | Shree Ram Ka Dil Ghabraya Hai Lyrics

Shree Ram Ka Dil Ghabraya Hai Lyrics

Shri Ram Ka Dil Ghabraya Hai Mera Hanuman Nahin Aaya Hai Lyrics In Hindi

श्री राम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है,
श्री राम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है ||

भैया लाखन को लगी है शक्ति,
बूटी लेने गए बजरंगी,
क्या बूटी ढूंढ नहीं पाया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है,
श्री राम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है ||

पूरब में है लाली छायी,
अब तो भोर होने को आयी,
श्री राम का मन अकुलाया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है,
श्री राम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है ||

बोले है वानर सुनो प्रभु,
आते ही होंगे मेरे हनु,
वो तो पर्वत उठा के लाया है,
मेरा हनुमान अब आया है,
श्री राम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है ||

बूटी को घोल पिलाया है,
लक्ष्मण को चेत तब आया है,
श्री राम ने गले से लगाया है,
मेरा हनुमान अब आया है,
श्री राम का दिल घबराया है,
मेरा हनुमान नहीं आया है ||

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url