बालाजी संकट दूर भगा दे लिरिक्स। Bala Ji Sankat Dur Karo Lyrics

Bala Ji Sankat Dur Karo Lyrics In Hindi
बालाजी संकट दूर भगा दे,मैं तेरे रंग में रंग जाऊँ,
हर घड़ी राम गुण गाऊँ ||
तू तो दीवाना है सियाराम का,
मैं दीवाना तेरा,
राम की भक्ति में लीन है तू,
मैं गुण गाऊं तेरा ||
सिन्दूरी चोला तेरे तन पे,
है साजे रे,
ह्रदय में तेरे सियाराम,
बिराजे रे ||
प्यारे प्यारे दर्श करा दे,
के तेरे रंग में रंग जाऊं,
हर घड़ी राम गुण गाऊँ ||
कितनो के काम बनाये हैं,
अब है बारी मेरी,
मांगू ना मैं धन दौलत,
बस मांगू कृपा तेरी ||
भक्तों में भक्त बड़ा,
दुनिया ने माना रे,
राम जी के चरणों में,
तेरा ठिकाना रे ||
सोइ तू तक़दीर जगा दे,
के तेरे रंग में रंग जाऊं,
हर घड़ी, राम गुण गाऊँ ||
महिमा निराली सारे जग में,
अजब ही माया है,
भेद ना इसका कोई भी,
जान पाया है ||
पूनम के संग तेरे गुण,
सदा गायें हम,
चरणों में निंत नित,
शीश झुकाएं हम ||
ओ बाबा जीवन,
सफल बना दे,
के तेरे रंग में रंग जाऊं,
हर घड़ी, राम गुण गाऊँ ||