भर लाई गगरिया राम रस की लिरिक्स। Bhar Layi Gagriya Ram Ras Ki Lyrics

Bhar Layi Gagriya Ram Ras Ki Lyrics In Hindi
भर लायी गगरिया,राम रस की,
राम रस की रे,
हरि के रस की
भर लायी गगरिया,
राम रस की,
राम रस की रे,
हरि के रस की ||
ब्रह्मा ने पी ली,
विष्णु ने पी ली,
भोले बाबा ने पी ली,
लगाय चुस्की,
भर लायी गगरिया,
राम रस की,
राम रस की रे,
हरि के रस की ||
राम जी ने पी ली,
लक्ष्मण ने पी ली,
भक्त हनुमत ने पी ली,
लगाय चुस्की,
भर लायी गगरिया,
राम रस की,
राम रस की रे,
हरि के रस की ||
साधुओं ने पी ली,
संतों ने पी ली,
मुनि नारद ने पी ली,
लगाय चुस्की,
भर लायी गगरिया,
राम रस की,
राम रस की रे,
हरि के रस की ||
गोपियों ने पी ली,
सखियों ने पी ली,
सभी भक्तों ने पी ली,
लगाय चुस्की,
भर लायी गगरिया,
राम रस की,
राम रस की रे,
हरि के रस की॥
अन्य भजन के लिए Click करे!